Mothers day shayari, Maa status, Miss u maa status in hindi

0
miss u maa status in hindi

 
माँ कहने को बहुत ही छोटा सा शब्द है लेकिन माँ शब्द का अर्थ इस संसार में सबसे बड़ा माना जाता है।

माता पिता शब्द का अर्थ निकालना बहुत ही मुश्किल है, कोई इन्हे भगवान का भेजा हुआ अंश समझता है और कोई इन्हे खुद भगवान समझता है।
Maa status तो दोस्तों माँ पर काफी बातें हो गयी है, अब आपको माँ स्टेटस पढ़नी चाहिए।

mothers day shayari, maa status, miss u maa status in hindi 



ओ खुदा मुझे इस योग्य बनाना
कि मैं मेरे माता-पिता ने जिस तरह मुझे
खुश रखा मैं भी उन्हें उसी तरह खुश रख सकू


      maa status hindi       


तुम्हारा लक्ष्य पूरा हो ना हो,
अपने माँ बाप की तमन्नाओं
को ख़ाक में मत मिलाना


माँ बाप का की अंगुली पकड़ के राखिये
जीवन में औरों के पेर पड़ने की आवश्यकता ना होगी


खिलते हुए फूल का दामन हों आप
वाकई मे बहुत खूबसूरत होगी
ममता ममता के मन्दिर में
तो उस मन्दिर की प्यारी मूर्ति हो आप



टुकड़ो मे बिखरा हुआ किसी का दिल दिखाएगे,
कभी आना भूखे सोये बच्चो के माँ बाप से मिलाएगे


हर पीड़ा हर दुःख को वो
हसके झेल जाता है,
बच्चो पर मुसीबत आती है
तो पिता काल से भी खेल जाता हैं।



चट्टानो जैसी हिम्मत और
जज्बातो की सुनामी लिए चलता हे,
पूरा करने की हठ से ‘पिता’
दिल मे बच्चो के अरमान लिए चलता हे


जिंदगी गुजर जाती हे
अपने बच्चों का फर्ज पूरा करने में
उसी ‘पिता’ के कई सपने
बुढापे में लावारिस हो जाते हैं।


      mom dad shayari       

उनके चेहरे की चमक उड़ गई
अपनी औलाद की किस्मतें बनाते-बनाते,
उसी ‘पिता’ के नयनों मे आज
कई आकाशो के तारे चमक रहे थे।


गर मै रास्ता भटक जावू, तो मुझे राह दिखाना,
आपकी जरूरत मुझे हर कदम पर होगी,
नही है दूजा कोई पापा आपसे बेहतर चाहने वाला.


न हो तो रोती है हठे, इच्छाओं का पहाड़ होता है,
पापा है तो हमेशा बच्चों का दिल टाइगर होता है.

माँ बाप शायरी


दिनभर काम करने के बाद पापा
पूछते हैं कितना कमाया
बीवी पूछती हैं कितना बचाया?
बेटा पूछता हैं क्या लाए? लेकिन
माँ ही पूछती हैं बेटा कुछ खाया


परिवार से बड़ा कोई धन नही
पिता से बड़ा कोई सलाहकार नही,
माँ की छाव से बड़ी कोई दुनिया नही
भाई से अच्छा कोई भागीदार नही
इसलिए परिवार के बिना तो कोई जीवन नही


हम इतने कहा है काबिल
माँ के पावन चरणो को धोए
प्यारी तुम्हारी सूरत हम सबके
मन को मोह आए


Mother status in hindi


मै तो सिर्फ अपनी खुशियो में हसती हु,
पर मेरी ख़ुशी देखकर
कोई अपने गम भुलाए जा रहा है.
वो है मेरे पापा


बच्चों को इसान बनाने की टेंशन मे
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नही मिली



"बच्चों को इसान बनाने की टेंशन मे
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नही मिली.


कष्ट देने को हमें जब भी आफत आ गई,
ढाल बन कर सामने माँ-बाप की दुआएँ आ गई।


अपनो के दरमिया सियासत बेकार है l
मक़सद न हो कोई, तो विद्रोह बेकार है l
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हो तो, सारी इबादत बेकार है

Emotional Quotes on Maa in Hindi

जिसके होने से मैं खुद को मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस अपनी माँ को जानता हूँ।
खूबसूरती की इंतहा बेपनाह देखी,
जब मैंने मुस्कुराती हुई माँ देखी।
दिल तोड़ना कभी नहीं आया मुझे,
प्यार करना जो सीखा है माँ से।
जन्नत का हर लम्हा, दीदार किया था,
गोद में उठाकर जब माँ ने प्यार किया था।
कौन सी है वो चीज़ जो यहाँ नहीं मिलती,
सब कुछ मिल जाता है पर माँ नहीं मिलती।
तेरी डिब्बे की वो दो रोटिया कही बिकती नहीं
माँ मेंहगे होटलों में आज भी भूख मिटती नहीं

Mothers day status in hindi


दम तोड़ देती हे माँ की ममता
जब उनकी औलाद कहती है
आपने हमारे लिए किया ही
क्या हैं. !!



सुमुन कबही दों बार ना खिलते
जीवन कभी दो बार ना मिलते
वैसे तो हजारों लोग मिल जाते हे
पर मिस्टेक माफ़ करने वाले
माँ बाप दुबारा नहीं मिलते !!


अगर माँ ना होगी तो प्यार कौन करेगा
माँ की ममता का फर्ज अदा कौन करेगा
ईश्वर हर माँ को सलामत रखना
वर्णा हमारे लिए माँ की दुआ कौन करेगा


वों दास्ता मेरें लाड पियार की
एक मूरत के आस पास घुमती हे
स्वर्ग से प्यार इसलिए है मुझे
क्योंकि ये भी मेरी माँ के कदम चूमती हे



माँ की ममता कोन भुलावें
कोन भुला सकता वों प्यार
कैसे बताऊ
किस तरह जी रहे हम
तू तो बेठी स्वर्ग में
गले कैसे लगाऊ में
मगर भेज रहा ये प्यार का पैगाम
तेरा लाल मेरी प्यारी माँ


माँ की ममता घने बादलों की तरह
सर पे साया किए साथ चलती रही
एक बच्चा किताबे लिए हाथ में
खामोशी से सड़के पार करते हुए



दुनिया के हर रिश्ते में मिलावट देखी
कच्चे रंगो की सिजावट देखि
कई सालों से देख रहा माँ को
उनकें चेहरे पे कभी थकावट ना देखि
न माँ की ममता में मिलावट देखि


भुला के नीद खुद की, सूलाया हमकों
गिरा के अश्रु अपनें हसाया हमें
दर्द न देना उस ममता की मूर्त को
ईश्वर ने माँ बाप बनाया जिनकों



माँ तो जन्नत का फुल है
प्यार करना उसका ऊसुल हे
दुनिया की मोहब्बत फिजूल हे
माँ की हर दुआ कबूल हे
मा को दुखी करना मानव तेरी भूल हे
माँ के चरणों में स्वर्ग की धूल हे 

Miss u maa status in hindi


बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती!
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती।
जो झुक जाए माँ -बाप के चरणों में ।
उसकी झोली कभी खाली नही होती


अपनों के दरमियां सियासत फ़िजूल है l
मक़सद न हो कोई, तो बग़ावत फ़िजूल है l
रोज़ा, नमाज़, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हों तो, सारी इबादत फ़िजूल है l


औलाद को इंसान बनाने की फिक्र में
माँ बाप को मरने की भी फुर्सत नहीं मिली 


माँ बाप का हाथ पकड़कर रखिये..
लोगो के पांव पकड़ने की जरूरत नही पडेगी…


मेरे बच्चे तुझे…………………और क्या चाहिए
बूढ़े माँ बाप ने तुझको अपनी जवानी दी है !!


माँ बाप का दिल जीत लो कामयाब हो जाओगे,
वरना सारी दुनिया जीतकर भी हार जाओगे…


घर की इस बार मुकमल मे तलाशी लूँगा,
गम छुपा कर मेरे माँ-बाप कहाँ रखते थे… 

Maa Papa status
ना ज़रूरत उसे पूजा
और पाठ की
जिसने सेवा करी
अपनी माँ-बाप की 

टुकड़ों में बिखरा हुआ किसीका जिगर दिखाएँगे,
कभी आना भूखे सोए बच्चों के माँ बाप से मिलाएँगे !!


बंद किस्मत के लिये कोई ताली नही होती
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नही होती
जो झुक जाए माँ – बाप के चरणों में
उसकी झोली कभी खाली नही होती


जहाँ माँ-बाप खुश रहते है
वहां खुशहाली आती है
जहाँ बहने लगे उनकी आँख से आँसू
वहां काली घटा छा जाती है


बच्चों के कंधों पर भार देखकर
अपने कंधों को आगे कर देते है
माँ-बाप भगवान का वो आशिष होते है
जो अपने बच्चो के दर्द को पल भर में हर लेते है


माता पिता हमारे रक्षक है
माता पिता ही हमारे भगवान है
उनके बिना जीवन संभव नहीं
यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है


माँ बाप के बिना जिन्दगी अधूरी हैं
माँ अगर धूप से बचाने वाली छाँव हैं
तो पिता ठंडी हवा का वह झोका हैं
जो चेहरे से पसीने की बूंदों को सोख लेता हैं


रवैया देख कर बेटों का बूढ़े मां बाप को ख्याल आया कि...
जब बारिश ठहर जाती है तो छतरी बोझ लगने लगती है.!!!


अब्बू मेरा दिल,
अम्मी मेरी जान,
बाकी सब तो,
भंगार की दूकान।


अभी भी चलती है,
जब आंधी कभी गम की,
माँ की ममता,
मुझे बाँहों में छुपा लेती है।


हालातों के आगे जब साथ,
न जुबां होती है,
पहचान लेती है,
ख़ामोशी में हर दर्द,
वह सिर्फ "माँ" होती है।


बंद किस्मत के लिए,
कोई ताली नहीं होती,
सुखी उम्मीदों की कोई डाली नहीं होती,
जो झुक जाएँ माँ-बाप के चरणों में,
उसकी झोली,
कभी खाली नहीं होती।


Maa ki Dard Bhari Shayari

आज रोटी के पीछे भागता हूँ तो याद आती है माँ
रोटी खिलाने के लिए माँ मेरे पीछे भागती थी

Maa ki Shayari With Image

क्ला की दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं है
जैसा की उन लौरियों में होता था जो माँ गाती थी

Best Maa ki Shayari Hindi Me

किसी ने रोजा रखा किसी ने उपवास रखा,
कुबूल उसका हुआ जिसने अपने माँ-बाप को अपने पास रखा….!!

Mothers day shayari

अपने तो चारों दाम सदा पास में रहें,
माँ-बाप जब तलक हमारे साथ में रहें,
बूढों के आशीर्वाद ने हर वक्त बचाया,
वरना तो हजारों हामारी घात में रहें।


कुछ ना पा सके तो क्या गम है,
माँ-बाप को पाया है ये क्या कम है,
जो थोड़ी सी जगह मिली इनके कदमों में,
वो क्या किसी जन्नत से कम हैं।


सब कुछ मिल जाता है दुनिया में मगर,
याद रखना की बस माँ-बाप नहीं मिलते,
मुरझा कर जो गिर जाये एक बार डालों से,
ये ऐसे फूल है जो फिर नहीं खिलते।


अपने माँ-बाप को कभी कोई दुःख मत देना,
क्योंकि उन्होंने पूरी जिन्दगी,
तुम्हारे लिए सिर्फ दुःख ही सहे हैं।


भगवान् का दिया हुआ,
सबसे कीमती तोहफा,
कुछ और नहीं बस मेरे पापा आप हो।


रुके तो चाँद जैसी है,
चले तो हवाओं जैसी है,
वो माँ ही है जो धुप में छाँव जैसी है।


माँ की अजमत से अच्छा जाम क्या होगा,
माँ की खिदमत से अच्छा काम क्या होगा,
खुदा ने रख दी हो जिसके क़दमों में जन्नत,
सोचो उसके सर का मुकाम क्या होगा।



जिसके होने से मैं खुदको,
मुक्कम्मल मानता हूँ,
मेरे रब के बाद मैं बस,
अपने माँ-बाप को जानता हूँ।


तूने जब धरती पर साँस ली,
तब तेरे माँ-बाप तेरे साथ थे,
माता पिता जब अंतिम साँस ले,
तब तू भी उनके साथ रहना।


हँसकर मेरा हर गम भुलाती है माँ,
मैं रोता हूँ तो सीने से लगाती है माँ,
बहुत दर्द दिया है जमाने ने मुझको,
सबकुछ झेलकर जीना सिखाती है माँ।


रब ने माँ को ये अज़मत-ए-कमाल दी,
उसकी दुआओं पर, आयी हर बला टाल दी,
क़ुरान ने माँ के प्यार की कुछ यूँ मिसाल दी,
के जन्नत उठा कर माँ के क़दमों में डाल दी।

मेरी खातिर तेरा रोटी पकाना याद आता है,
अपने हाथों को जुल्हे में जलाना याद आता है,
वो डांट-डांट कर खाना खिलाना याद आता है,
मेरे वास्ते तेरा पैसा बचाना याद आता हैं।


अपनो के दरमियान सियासत बेकार है,
मक़सद न हो कोई, तो विद्रोह बेकार है,
रोजा, नमाज, सदक़ा-ऐ-ख़ैरात या हो हज,
माँ बाप खुश ना हो तो,
सारी इबादत बेकार हैं।


गरीब हूँ किसी ज़रदार से नहीं मिलता,
जमीर बेच कर किसी मक्कार से नहीं मिलता,
जो हो सके तो इसको संभाल कर रखना,
ये माँ का प्यार है बाजार में नहीं मिलता।


जिंदगी में खुदा से इतना माँगना,
माँ-बाप के बिना कोई घर ने हो,
और कोई माँ-बाप बेघर ने हो।


बहुत ख़ूबसूरत सा रिश्ता है माँ,
फ़लक से जो उतरा फ़रिश्ता है माँ,
वो बच्चों की धुन में है ऐसी मगन,
ज़रा सी नहीं होती उस को थकन,
है कोई रिश्ता माँ जैसा तो बता दो,
कहाँ से इतना प्यार माँ लाई ये बता दो।


फूल कभी दो बार नहीं खिलते,
जन्म कभी दो बार नहीं मिलते,
मिलने को तो हजारों लोग मिल जाते है,
पर हजारों गलतियाँ माफ़ करने वाले,
माँ-बाप दोबारा नहीं मिलते।



हजारों गम हो,
फिर भी मैं खुशी से फूल जाता हूं,
जब मेरी मां हँसती है
मैं हर गम भूल जाता हूँ


करो दिल से सजदा तो इबादत बनेगी,
माँ-बाप की सेवा अमानत बनेगी,
खुलेगा जब तुम्हारे गुनाहों का ताला,
तो माँ-बाप की सेवा जमानत बनेगी।


किसी के हिस्से में मकान आया,
किसी के हिस्से में दूकान आई,
मैं अपने घर में सबसे छोटा था,
मेरे हिस्से में मेरी माँ आयी।



दुनिया में सब कुछ बिकता है,
सिवाए माँ के प्यार के,
अगर जाननी है अहमियत माँ की,
तो पूछिए जिसके पास सब कुछ है,
सिवाए माँ के प्यार के।



मेरी ख्वाहिश है की मैं,
फिर से फरिश्ता हो जाऊं,
माँ से इस तरह लिपट,
जाऊं की बच्चा हो जाऊं।

Maa status

कन्या से बड़ा कोई दान नहीं,
बारस से बड़ी कोई तिथि नहीं,
गायत्री से बड़ा कोई मंत्र नहीं,
माता से बड़ी कोई देवी नहीं,
और पिता से बड़ा कोई देव नहीं।


कुछ पल बैठा करो,
माँ-बाप के पास,
हर चीज नहीं मिलती,
मोबाइल के पास।

माता पिता हमारे रक्षक है,
माता पिता ही हमारे भगवान् है,
उनके बिना जीवन संभव नहीं,
यह हमारा सबसे बड़ा सम्मान है।



ठोकर ना मार मुझे पत्थर नहीं हूँ मैं,
हैरत से ना देख मुझे मंज़र नहीं हूँ मैं,
तेरी नज़रों में मेरी क़दर कुछ भी नहीं,
मगर मेरी माँ से पूछ,
उसके लिए क्या नहीं हूँ मैं।


माँ अगर धुप से बचाने वाली छाँव है,
तो पिता ठंडी हवा का वह झोका है,
जो चेहरे से शिकवा,
की बूंदों को सोख लेता हैं।


इस तरह मेरे गुनाहों को,
धो देती है माँ,
जब बहुत गुस्से में होती है,
तो रो देती है माँ,
लफ्जों पर इसके कभी,
बद्दुआ नहीं होती,
बस एक माँ ही है जो,
कभी खफा नहीं होती।


माँ तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनिया की मोहब्बत फिजूल है,
माँ की हर दुआ कबूल है,
माँ नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
माँ के क़दमों की मिट्टी जन्नत की धुल हैं।


बच्चों को खिलाकर जब सुला देती है माँ,
तब जाकर थोडा सा सुकून पाती है माँ,
प्यार किसे कहते है? और ममता क्या चीज है,
उन बच्चों से पूछो जिनकी गुजर जाती है माँ।


आँख खोलूं तो चेहरा मेरी माँ का हो,
आँख बंद हो सपना मेरी माँ का हो,
मैं मर भी जाऊं तो कोई गम नहीं,
लेकिन कफन मिले तो दुपट्टा मेरी माँ का हो।


ए मेरे मालिक,
तूने गुल को गुलशन में जगह दी,
पानी को दरिया में जगह दी,
पंछियो को आसमान में जगह दी,
उस शख्स को जन्नत में जगह देना,
जिसने मुझे 9 महीने अपने पेट में जगह दी।

ये कहकर मंदिर से फल की पोटली चुरा ली माँ ने….
तुम्हे खिलाने वाले तो और बहुत आ जायगे गोपाल…
मगर मैने ये चोरी का पाप ना किया तो भूख से मर जायेगा मेरा लाल…!
Maa status पर लिखा गया यह लेख अगर आपको पसंद आया हो तो आप इसे फेसबुक, ट्विटर, व्हाट्सएप्प इत्यादि पर जरूर शेयर करे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top